नई दिल्ली - आईपीएल के कमिश्नर रहे ललित मोदी लन्दन में है. वही से उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले लेटर लिख कर बीसीसीआई को दी थी. वही अब इस लेटर को उन्होंने इस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा - अलविदा क्रिकेट. मोदी ने आईपीएल की कामयाबी और राजस्थान क्रिकेट संघ का जिक्र अपने लेटर में किया है. आगे कहा कि अब नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए .मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ (RCS) के अध्यक्ष थे और आर सी नांदू सचिव. गौरतलब है कि ललित मोदी फ़िलहाल में लन्दन में है. उनपर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबन्ध लगाया हुआ है .ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग केस में वान्टेड हैं, हालांकि मोदी कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने आईपीएल डील्स में कुछ भी गलत नहीं किया है. IND vs SL : तीसरे टेस्ट में खलल डाल सकती है बारिश मदनलाल चयनकर्ताओं को 15 -15 लाख रुपये देने पर भड़के ना जैवलिन थ्रो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे दविंदर सिंह मोहम्मद शमी फिर हुए ट्रोल , गए थे अशोक वाटिका