प्रो कबड्डी लीग: आज हरियाणा के सामने होगी चैंपियन पटना पायरेट्स

सोनीपत: प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले आज से सोनीपत में खेले जायेंगे, अभी तक ये मुकाबले नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम कोलकाता में चल रहे थे. आज रात आठ बजे प्रो कबड्डी का 67 वा मुकाबला मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा ,जिसमे हरियणा स्टीलर्स को चुनौती देंगी गत चैम्पियन पटना पायरेट्स. पटना ने पिछले मुकाबला जयपुर को बड़े से हरा कर जीता था.

पटना पायरेट्स ग्रुप बी की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है ,यदि पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल चल दिए तो फिर किसी डिफेंडर की मजाल जो उनको रोक सके. पिछले मुकाबले में ही प्रदीप ने प्रो कबड्डी के सबसे तेज 100 अंक अर्जित किये थे. पटना हरियाणा को हारने में कोई कसर नहीं रखेगी. जबकि हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी की नई टीम है फिर भी अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और वो पटना को कांटे की टक्कर दे सकती है.

दोनों टीमें इन खिलाड़ियों मे से चुनी जा सकती है-

पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनूगोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल.

हरियाणा स्टीलर्स :

रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर

डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार

ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल

 

विश्वकप से बाहर होने की कगार पर पहुंचे विश्वनाथन आनंद

PKL: बंगाल वारियर्स VS दबंग दिल्ली 31-31 से बराबरी पर रही

श्रीलंकाई कोच- 'बहुत बेरहम है टीम इंडिया'...कोहली की कप्तानी पर दिया ऐसा बयान

OMG! श्रीलंकाई कोच ने भारतीय क्रिकेट टीम की तुलना रग्बी टीम 'ऑल ब्लैक्स' से की,

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News