निरुपा रॉय की संपत्ति में क्या-क्या हैं शामिल

बॉलीवुड की माँ यानि निरुपा रॉय की प्रॉपर्टी को लेकर उनके बेटों के बीच का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मालाबार हिल स्टेशन के सीनियर पुलिस अधिकारी को उनके बीच आना पड़ा. आइये जानते हैं कि निरुपा रॉय की जिस प्रॉपर्टी के बारे में इतना विवाद हो रहा है, उस प्रॉपर्टी में क्या-क्या शामिल है.

निरुपा रॉय कि इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है. उनके बेटे किरण और योगेश ग्राउंड फ्लोर के जिस हिस्से में रहते हैं उसे निरूपा रॉय ने 1963 में 10 लाख से भी कम कीमत में खरीदा था. इन भाइयों के हिस्से में दो-दो बैडरूम हैं, जो 3000 स्क्वायर  फ़ीट के एरिया में फैला हुआ है. साथ ही साथ इस फ्लैट में 8,000 स्क्वायर फीट का गार्डन एरिया भी है. निरुपा रॉय के निधन के बाद उनकी इस संपत्ति पर उनके पति कमल रॉय का मालिकाना हक़ हो गया था, लेकिन इस विवाद ने ज़ोर तब पकड़ा जब कमल का भी निधन हो गया और बड़ा भाई छोटे भाई को प्रॉपर्टी को लेकर डराने धमकाने लगा. बंगले के हॉल, रसोई और गार्डन पर दोनों ही भाइयों का बराबरी मालिकाना हक़ है, माने कोई किसी को इधर-उधर आने जाने से रोक नहीं सकता.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

बॉलीवुड में नहीं लेकिन टीवी इंडस्ट्री में फेमस हो गए ये एक्टर्स

विशाल ने बांधे दीपिका की तारीफों के पुल

तो क्या विद्या बालन बनेगी देश की प्रधानमंत्री

Related News