प्रकृति का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है प्रकृति से ही सभी की उत्पत्ति हुई है प्रकृति ने कभी को कुछ न कुछ शक्ति अवश्य प्रदान की है जेसे मनुष्य को बुद्धि दी है. जिससे कारण मनुष्य सभी जीवो में प्रमुख है और अपनी बुद्धि के बल पर नए नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है. उसी प्रकार जानवरों में यह गुण है की वह आनेवाली मुसीबतों और अदृश्य शक्तियों को देख सकता है लेकिन क्या आप जानते है की पौधे में भी यह विशेषता होती है यह गुण तुलसी के पौधे में होता है तुलसी का पौधा आने वाली विपत्ति का आपको संकेत देता है. अगर आप इन संकेतो को समझने लगेंगे तो आने वाली विपत्तियों को दूर कर सकते है. क्या संकेत देता है. आज के समय में भी तुलसी का पौधा अधिकतर लोगो के घर होता है कई बार आपने देखा होगा की आपके घर का तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगता है या मुरझाने लगता है आप कितनी भी कोशिश कर ले आप इसे सूखने या मुरझाने से नहीं बचा पाते दरअसल यह आपको संकेत देता है की आपके या परिवार के किसी व्यक्ति पर आने आली विपत्ति का संकेत होता है. तुलसी का पौधा बहुत ही उपयोगी होता है इसका उपयोग आयुर्वेद की दवा बनाने में भी किया जाता है तथा कई बीमारी जेसे खासी,वायु,कफ,ज्वर में भी इसका उपयोग किया जाता है हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है तथा कई कर्म कांड में इसकी पत्तियों का उपयोग किया जाता है. इसकी लकड़ी और जड़ से माला बनाई जाती है. अन्य कई प्रकार से तुलसी का पौधा हमारे लिए बहुत उपयोगी है. तो क्या आप भी कर्ज लेने या देने जा रहे है तो पहले पढ़ लें ये खबर अपने आप को बनायें तेजस्वी और हर जगह पायें सफलता हाथों में अगर है ये रेखाएं तो समझ लो की किस्मत बेकार.... आपके जीवन में कोई भी टेंशन हो उसका हल निश्चित है