भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. ●भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी ● भारत की कुल तटरेखा की लंबाई (द्वीप समूहों सहितद्ध कितनी है— 7516 किमी ● संपूर्ण भारत के कितने % भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है— 28.8% ● संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है— 44% ● भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है— 9 ● किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे लंबी है— गुजरात ● कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है— 8 ● भूमध्य रेखा के निकट कौन-सा स्थान है— इंदिरा प्वाइंट ● इंदिरा प्वाइंट कहाँ स्थित है— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ● किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे छोटी है— गोवा ● भारत की स्थल सीमा किस देश के साथ सबसे ज्यादा है— बांग्लादेश के साथ घर बैठे कमाए पैसा, जुड़े इन वेबसाइट से GOOGLE: सर्चिंग में ये टिप्स दिलाएंगे बेहतर रिजल्ट्स यहां निकली नर्स पद के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.