जब किसी व्यक्ति के घर नवजात शिशु का जन्म होता है तो उसकी ख़ुशी के साथ उसके मन में यही विचार चलता है की उस जन्मे शिशु का नाम क्या रखना चाहिए और उसका नाम किस शब्द से आएगा तथा उसका जन्म किस गृह नक्षत्र में हुआ है अंक ज्योतिष के अनुसार सभी व्यक्ति के नाम के पहले शब्द का कुछ न कुछ महत्त्व होता है और इस शब्द के माध्यम से भी व्यक्ति का चरित्र बताया जा सकता है .तो आइये बात करते है N शब्द से प्रारंभ होने वाले नाम के व्यक्ति के चरित्र के बारे में- जिन व्यक्ति का नाम N यानि "न" से प्रारंभ होता है ऐसे व्यक्ति सभी से अलग सोचते है यह व्यक्ति बड़े ही उदार और दयालु होते है इन व्यक्तियों से दूसरो का दुःख देखा नहीं जाता और यह दुसरो की मदद करते रहते है इन व्यक्तियों की खासियत यह होती है की क्रिएटिव और सिस्टमेटिक होते है. अगर यह कुछ करने की ठान लेते है तो जब तक वह पूरा नहीं हो जाता तब तक पीछे हटते.अपने रास्ते में आने वाली रूकावटो को दूर कर यह आगे बढ़ते रहते है इन व्यक्तियों में एनर्जी की कमी नहीं होती इसलिए यह जीवन में आने वाली कठिनाइयों का भी डट कर सामना करते है यह लोग काफी महत्वाकांक्षी होते है तथा अपनी महत्वकाक्षा को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते है. इन व्यक्तियों के परिवार के बारे में बात की जाय तो यह अपने परिवार के प्रति अधिक संवेदन शील होते है तथा अपने पारिवारिक रिश्तो को मजबूत बनाने और उन्हें खुश रखने का हर संबव प्रयास करते है लव के बारे में बात की जय तो यह लोग काफी रोमांटिक होते है और अपने संबंध को मजबूत करने पर विश्वाश रखते है. आपके घर में लगे पर्दे, घर की दशा को दर्शाते है अगर आपकी कुंडली में है राहु तो धारण करे गोमेद रत्न तकिये के नीचे रखेंगे ये सामान तो होगी धन संबधी परेशानी क्या चमगादड़ का अचानक से घर में घुसना शुभ माना जाता है?