कहा जाता है कि, मीठा-मीठा हर कोई पिए, कड़वा पिए न कोय...जी हाँ..यह आज की कड़वी सच्चाई है. आज हर व्यक्ति के जीवन पर यह कहावत प्रत्यक्ष रूप से लागू होती है. लोग अक्सर कुछ अस्थाई पाने के चक्कर में जो बेहतर प्राप्त हैं, उसे भी खो देते है. आज का मानव सफलता के लिए भरपूर प्रयास करता हैं, लेकिन वह कुछ ऐसी घर-परिवार की कड़वी लेकिन शहद सी मीठी और अमूल्य बातों को नजरअंदाज कर देता हैं, और अपने सफलता के रास्ते को असफलता में परिवर्तित कर लेता हैं. यहां हम आपको कुछ प्रेरणादायी विचार जिन पर हमें हमेशा अमल करना चाहिए. - गलती होने पर मा-बाप डांट दे तो कभी निराश न हो. बल्कि यह सोचे कि, मा-बाप नहीं डांटेंगे तो कौन डांटेगा. - जिन्दगी में 3 चीजें बड़ी अनमोल हैं, इनसे बढ़कर कुछ नहीं है. - माँ, महात्मा और परमात्मा. - खिलो तो फूल की तरह और जलो तो दीपक की तरह. - जीवन में शांति की तलाश के लिए क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है. - गुलाबों कांटो के बीच में भी मुस्कराता है. इसलिए आपको भी गुलाब की तरह बनने के लिए कांटो से लड़ना पडेगा. - धन का अहंकार रखने वाले हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि, पैसा कुछ भी हो सकता हैं, बहुत कुछ हो सकता हैं, लेकिन सबकुछ नहीं हो सकता. जानिए, कब घोषित होगा टीईटी परीक्षा परिणाम शिक्षा में सुधार के लिए मिल-जुल कर सहयोग जरूरी इंटरव्यू क्रैक कराएंगे ये सक्सेस मन्त्र जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.