अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स की सेवाऐं रहेंगी कंटीन्यू

वाशिंगटन। अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स फिलहाल सेना में सेवा दे सकेंगे। दरअसल इस मामले में रक्षामंत्री जेम्स मैटिस द्वारा एक आदेश पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि अभी ये लोग अपनी सेवाऐं दे सकते हैं। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्देश दिया था कि सेना में ट्रांसजेंडर्स की सेवा पर रोक लगाई जाए।

इस तरह के आदेश से सेना में हलचल मची है मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी सेना में 15 हजार से ज्यादा ट्रांसजेंडर सैनिक हैं। ट्रांसजेंडर्स से जुड़े कानून पर रोक लगाने को लेकर जो पत्र 140 अमेरिकी सांसदों के बीच जारी किया गया उस पर भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

अब इस मामले में संबंधित अधिकारी अध्ययन करने में लगे हैं। जेम्स मैटिस ने कहा था कि रक्षा विभाग को राष्ट्रपति का आदेश पत्र दिया गया था। इस मामले में पैनल की सिफारिशें मिलने के बाद वे मंत्री से चर्चा करेंगे साथ ही राष्ट्रपति को निर्देश लागू करने के संदर्भ में वे सलाह प्रदान करेंगे। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप से आदेश वापस लेने को कहा गया है।

ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्यों ने दिया इस्तीफा

शिनपिंग की आॅंख में खटक रहे हैं पीएम मोदी

UN में पास हुआ उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध का प्रस्ताव

 

Related News