TVS ने लॉन्च किया भारत में Jupiter का क्लासिक एडिशन

भारत की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपने नए स्कूटर टीवीएस जुपिटर क्लासिक एडिशन को लांच कर दिया है. ग्राहकों के लिए इस क्लासिक एडिशन में नए फीचर का समावेश किया है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 55,266 रूपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी है. 

इंजन: कंपनी ने यह जानकारी दी जिसमे नेक्स्ट जनरेशन 110 सीसी इंजन दिया है. जो 7.9 बीएएचपी का पिछ पावर और 8 एनएम का टॉर्क जनरेटर करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया है. इसमें यूजर को एक मोड और पर मोड के साथ टीवीएस के पेटेंट वाला एकोनोमीटर दिया गया है. जिसके कारण इको मोड पर डालने से इंजन किफायती तौर पर ख़त्म करता है. 

टीवीएस जुपिटर क्लासिक एडिशन में फीचर्स के चलते एक यूएसबी चार्जर और कम्फर्टेबल ड्यूल टोन सीट दिया है. इसके अलावा 110 सीसी वाला यह स्कूटर सिंक ब्रेकींग सिस्टम (एसबीएस) से लैस है. ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए 10 कलर ऑप्शन दिए है. जिसमे शामिल है, मिडनाइट ब्लैक, वोल्कैनो रेड, स्पार्कलिंग सिल्वर, रॉयल वाइन, मैट ब्लू, स्टैलियन ब्राउन, जेड ग्रीन, टाइटैनियम ग्रे, मर्करी व्हाइट तथा मिस्टिक गोल्ड मौजूद है.

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Samsung के इस स्मार्टफोन में 5.8 डिस्प्ले साइज के अलावा 4000 एमएएच बैटरी

साउथ कोरियन कंपनी ने लांच किया Galaxy S8 Active स्मार्टफोन, कीमत जानिए

Oneplus 5 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट भारत में लांच हुआ रात 12 बजे से बिक्री शुरू होगी

 

Related News