अयोध्या : हमारे रोम-रोम में राम बसे है, मगर इस युग में परमात्मा की भी परीक्षा हो रही है. ये बात अभनेता आशुतोष राणा ने कही. आशुतोष राणा 'लकीरें' फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या शहर पहुंचे हैं. बॉलिवुड फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल निभाने के लिए मशहूर आशुतोष राणा ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना भी की.आशुतोष ने कहा, 'त्रेता युग में राम वन में रहे और अब कलयुग में भी टेंट में रह रहे हैं. दोनों ही युग में राम वनवासी हैं. वनवासी राम जनवासी भी हैं. राम तो जन-जन के हृदय में बसते हैं'.
गाैरतलब है कि आशुतोष राणा की एक और नई फिल्म 'उड़नछू' भी बन कर तैयार है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें आशुतोष कॉमिडी करते दिखे थे. फिल्म में राणा के अलावा प्रेम चोपड़ा, रजनीश दुग्गल, ब्रूना अब्दुल्लाह जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे. आशुतोष अपनी अलग इमेज और छवि के लिए जाने जाते है.
गंभीर और नेगेटिव रोल में दर्शको ने आशुतोष को हमेशा ही पसंद किया है.
हिरन केस के बाद अब टाइगर के प्रमोशन में फसे सलमान
बर्थडे सेलिब्रेट कर घर लौटे तैमूर, यहां होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन