रणजी में घातक प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान
रणजी में घातक प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान
Share:

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का कहना है कि मैच के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने और टीम में अपना सहयोग देने के आलावा किसी और बात के बारे में नहीं सोचते. मयंक ने अपने प्रदर्शन की बदौलत रणजी सीजन में कर्नाटक को सेमीफाइनल तक पहुँचाया. आठ मैचों की 13 पारियों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाने वाले मयंक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज खोला.

इस दौरान जब मयंक से पूछा गया कि वह इस प्रदर्शन को कैसे देखते हैं और उन्हें क्या लगता है कि यह प्रदर्शन उनके लिए इंडियन टीम के दरवाजे खोलने में कितना काम आ सकता है तो मयंक ने जवाब देते हुए कहा कि, "मैं अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि ऐसा सीजन आया. यह सीजन मेरे लिए परिवर्तन लेकर आया है. मैं ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में तो यह है कि मैं सिर्फ खेल सकता हूं व मैं खुश हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. "

उन्होंने आगे कहा, "भगवान का इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं कि मेरा सीजन अच्छा गया. मैं इंडियन टीम में चयन के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा. वो मेरे दिमाग में नहीं है. मैं अच्छा खेलता रहा तो जो होना है वो हो जाएगा."

 

भारत के लिए आसान नहीं होगा अफ्रीका दौरा- रोहित शर्मा

2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे धोनी!

माँ का जवाब सुन बैलर हुए भावुक, शेयर किया ट्वीट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -