बिहार : राज्य में जहा एक और नीतीश कुमार की सरकार जन मानस तक हर एक सुख सुविधा पंहुचा कर सुशासन की भरसक कोशिशे कर रही है, वही बालू को लेकर राजद का बंद अब जानलेवा साबित होने लगा है. पटना से सटे हाजीपुर में उस समय मानवता एक मर्तबा फिर शर्मसार हो गई, जब सरकार की बालू नीति के विरोध में राजद के राज्यव्यापी बंद ने महिला मरीज की जान ले ली.
महनार की रहने वाली महिला सोमारी देवी को उसके परिजन गम्भीर हालत में पटना ले जा रहे थे, लेकिन राजद के बंद के कारण एम्बुलेंस जाम में ही फंस गया. जाम के कारण महिला मरीज की गांधी सेतु के टोल प्लाजा के पास पहुंचते-पहुंचते एम्बुलेंस में ही मौत हो गई. मरीज की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना कि वो बंद समर्थकों से गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे किसी ने नहीं जाने दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से भी गुहार लगाई गई .
हाजीपुर के अलावा आरा में भी बंद समर्थकों द्वार एम्बुलेंस को जाम में रोके रखने की खबर है. सरकार ने तथा कई सामाजिक संगठनों ने इस कृत्य की निंदा की है. गौरतलब है कि सरकार लालू प्रसाद यादव बिहार में लगातार सरकार विरोधी बयान देते रहते है.
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश, तत्काल मृतकों के परिजनों को दिए जाएँ 4-4 लाख रुपये
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश, तत्काल मृतकों के परिजनों को दिए जाएँ 4-4 लाख रुपये
EVM टैम्परिंग पर बोले नीतीश कुमार
गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ट्वीट कर, दी प्रधानमंत्री को बधाई