टेक्नोलॉजी के बड़े दिग्गज मे से एक एप्पल कंपनी के वैसे तो काफी सारे फ़ोन मार्केट में आये. लेकिन 2017 की बात की जाये तो एप्पल आईफोन 7 में काफी सारी खूबियां विध्यमान है. शायद आपको नहीं पता लेकिन यह फ़ोन अपने आप में क्यों खास है चलो आज हम आपको बता ते है.
-एप्पल आईफोन 7 देश का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन की कतार में दूसरे स्थान (2017 की ग्लोबल सेल्स रिपोर्ट के अनुसार) पर है.
-आईफोन 7 फ़ोन कीमत के मामले में एप्पल के आईफोन्स में आईफोन 7 प्लस के बाद आता है.
-दुनिया के टॉप स्टाइलिश फ़ोन में से एक है.
- 2017 में एप्पल के सबसे बड़े आईफोन 8 अभी लांच नहीं हुआ है तो आईफोन 7 और उसका अपडेट वर्जन ही बड़े फ़ोन की श्रेणी में है.
एप्पल के इस फ़ोन में प्रोसेसर के चलते Apple A10 Fusion चिपसेट मौजूद है. जाबली मल्टीटॉस्किंग के चलते 2 जीबी रैम दिया है. लाइट वेट के चलते इसका वजन 138 ग्राम है. इच्छुक ग्राहक इस आईफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और एप्पल स्टोर पर जाकर खरीद सकते है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Apple कंपनी का यह लैपटॉप आई 5 प्रोसेसर से लैस
Iphone 8 के बारे में हुआ खुलासा, 12 सितम्बर को होगा लांच
Apple Watch सीरीज 3 का परीक्षण, अंतिम चरण में
इस जन्माष्टमी न खरीदें चाईना का सामान