अमेज़न इंडिया पर लगी शाओमी के स्मार्टफोन्स की सेल का आज दूसरा और आखिरी दिन था. हालांकि इस सेल में स्मार्ट होम गैजेट्स जैसी दूसरी डिवाइस भी शामिल थी. लेकिन लोगों ने स्मार्टफोन में अपनी सबसे जयादा रूचि दिखाई है. इस सेल के अंतर्गत Mi A1 का स्पेशल रेड एडिशन भी कम दामों पर बेचा गया. Mi A1 के रेड एडिशन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस फोन को 13,999 रुपये में पेश किया गया था जो कि इस सेल के दौरान 12,999 रुपये में मिल रहा था.
वहीं Redmi Y1 सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था. जबकि Redmi 5A स्मार्टफोन 4,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था. दोपहर 12 बजे से ही लोगों ने सेल में शिरकत करने शुरू कर दी थी जो कि 2 बजे तक चलनी थी हालंकि स्टॉक रहने तक प्रोडक्ट्स की बिक्री की गयी. लमपनी के बेजल लेस स्मार्टफोन Mi Mix 2 पर भी ये ऑफर लागू था.
इस स्मार्टफोन को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जो कि इस सेल में 32,999 रुपये में उपलब्ध था. इसके अलावा कंपनी का Mi Max 2 को 12,999 रुपये में खरीद सकते थे. इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
हुवावे P10 स्मार्टफोन को मिलने लगा एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट
ट्विटर पर मिलेगी अब और सुरक्षा
Mi MIX 2 को मिला एंड्राइड Oreo बीटा