लखनऊ- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी की हत्या में के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दे कि हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब दोनों कोर्ट में सरेंडर करने आए थे.
गौरतलब है कि वैभव तिवारी की पिछले रविवार देर रात लखनऊ में कुछ लेन-देन को लेकर हुई बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की संज्ञानता लेते हुए. दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसपर सफलता पाते हुए कल पुलिस ने दोनों आरोपियो को कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. बता दे पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपये के इनाम का भी ऐलान किया था.
वही एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, "आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है. उनसे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल 0.32 बोर की पिस्तौल बरामद करने की कोशिश की जा रही है." साथ ही बताया की दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर है.
अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, नाले में मिला शव
आख़िरकार पकड़ी गयी लुटेरी दुल्हन
दो साल में पांचवी बार इस गैस एजेंसी में चोरी