IFA 2017: इस कीमत के साथ Cat ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन
IFA 2017: इस कीमत के साथ Cat ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन
Share:

बर्लिन में आयोजित IFA 2017 में अमेरिकी कंपनी कैटरपिलर ने अपनी पेशकश देते हुए दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है. कैटरपिलर द्वारा अपने नए Cat S41 और Cat S31 स्मार्टफोन को लांच किया गया है. कीमत की बात करे तो Cat S41 और Cat S31 स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः  32,900 रुपए और 24,700 रूपए बताई गयी है. इन दोनों स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन मजबूत बनावट, वाटर रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ बड़ी बैटरी के साथ लांच किये गए है. जिन्हे जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.

Cat S41 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन - 

Cat S41 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x 1920 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले, ऑटो स्विच सपोर्ट के साथ दी गयी है. यह स्मार्टफोन गीली उंगलियों व ग्लोव सपोर्ट भी करता है. इसके साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी20 एमटी6757 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करे तो Cat S41 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें 4जी एलटीई, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट (ओटीजी के साथ) और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.

Cat S31 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन - 

Cat S31 स्मार्टफोन में 4.7 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन भी गीली उंगलियों और ग्लोव के साथ छूने पर सपोर्ट करता है. इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Cat S31 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. Cat S31 स्मार्टफोन को आईपी68 सर्टिफिकेट मिला है  जिसमे 35 मिनट तक 1.2 मीटर गहरे पानी में भी फोन सुरक्षित रहने के साथ 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन को नुकसान नहीं होगा. इस स्मार्टफोन द्वारा MIL-STD 810G स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास किया गया है.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

IFA 2017 में सोनी ने लांच किये तीन नए स्मार्टफोन

VIVO ने लांच किया 4GB रैम और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ यह स्मार्टफोन

IFA 2017: लांच हुआ दो कैमरे वाला Moto X4 स्मार्टफोन

SONY के इन स्मार्टफोन में आने वाला है एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट

IVoomi के इस स्मार्टफोन की नहीं टूटेगी डिस्प्ले, जानकारी आयी सामने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -