दुर्ग: हाल में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के राजपुर गांव में निर्मित गौशाला के प्रभारी हरीश वर्मा को बड़े पैमाने पर गायों की मौत हो जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था, वही हाल में भाजपा के नेता के बारे में एक और नया खुलसा हुआ है, जिसमे पता चला है कि गौशाला के प्रभारी हरीश वर्मा ने गौ सेवा के नाम पर 165 करोड़ रूपये को डकार लिया. गौसेवा पर लिए गए इस पैसे को गायों की सेवा में ना लगाकर खुद की जरूरते पूरी की गयी है.
बताया जा रहा है कि हरीश वर्मा जमूल नगर पंचायज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. हरीश वर्मा पर गौशाला का प्रबंधन सही तरह से न करने और गायों की देखभाल न करने का आरोप है. जिसके चलते गौशाला में 300 गायों की मौत हो गयी थी. हरीश के खिलाफ यह खुलासा तब हुआ जब गौ सेवा आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर की.
इस एफआईआर में हुए खुलासे में बताया गया है कि अपनी तीनों गौशालाओं के लिए हरीश ने 165 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड लिया था. जिसमे 2015 में मयूरी गोशाला के लिए 22.64 लाख, फूलचंद्रा गोशाला के लिए 2014 में 50 लाख और शगुन गोशाला के लिए 2011 में 93 लाख रुपए लिए थे. किन्तु यह पैसा गायों की सेवा के लिए नहीं लगाया गया है. आरोपी नेता हरीश ने उन मरी गायों की हड्डियों और स्किन को भी कसाई को बेच दिया था.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
गौशाला में गायों की मौत पर बवाल, भाजपा पदाधिकारी पकड़ाए
गाय के दूध से ठीक हो सकती है सर दर्द की समस्या
तांबे के मग में एल्कोहल पीने से हो सकती है मौत
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं
बिहार में अवैध बूचड़खानों पर होगी कार्रवाई, दो ही स्लाॅटर हाउस हैं वैध