लखनऊ : इन दिनों यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड में गरीबों की सुध नहीं लेने पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जिन गरीबों, मजदूरों आदि के कारण भाजपा नगर निगम में सत्ता आई, लेकिन लखनऊ में भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों की सुध नहीं ले रही हैं .आप ने ठंड से बचने के उपायों का इंतजाम करने की मांग की है .
इस बारे में आप नेता प्रियंका माहेश्वरी ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री-विधायक अपने-अपने घरों में रजाइयों और ब्लोअर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें रैन बसेरों में ठहरने वाले गरीबों, पटरी दुकानदारों, मजदूरों की कोई फिक्र नहीं, जिनके दम पर उन्होंने नगर निगमों में जीत हासिल की.माहेश्वरी ने जल्द से जल्द लखनऊ में प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने, कंबल वितरित करने और रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि आप नेता के अनुसार पूर्व में सरकार द्वारा ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध और गरीबों को कंबल वितरित किए जाते थे, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है .पूरा दिसंबर बीत गया, ठंड अपने चरम पर है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा न तो अलाव जलाए , न गरीबों को कंबल बांटे और न ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्म कपड़े वितरित किये गए हैं.
यह भी देखें