कई बार आपके बारे में लोगो के द्वारा ऐसी बाते की जाती है. जिनसे आपका व्यवहार बिल्कुल भी मेल नहीं खाता.आप लाख कोशिश करते है. फिर भी लोग आपके व्यवहार में कई प्रकार की खामियां निकाल देते है. हो सकता हो परेशानी आपके व्यवहार में नहीं हाव-भाव में हो सकती है. आइये जानिए ऐसी कुछ छोटी-मोटी बातो को जिनसे आप लोगो के बीच या ऑफिस में एक ख़ास छवि के रूप में पहचाने जाये. हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बता रहे है. जो कि इस प्रकार से है...
1. आप जब भी ऑफिस में बैठे तब अपनी बैठक को ठीक बनाये रखे. अर्थात जब आप कुर्सी पर बैठे तो बिल्कुल शिष्टाचार अवस्था में बैठे.
2. आप आपके ऑफिस के हर कर्मचारी के साथ पूरे शिष्टाचार और ईमानदारी के साथ पेश आये.
3. आप कुर्सी पर बैठे हो तब अपने पैरो का खास ख्याल रखे. आपके पैर परस्पर रखे हो और अपने पैरो को कभी हिलाये भी नहीं.
4. आप नकारात्मक छवि को लोगो के सामने न लाये. अतः आप हमेशा अपने गुस्से को काबू में रखे.
5. आप हमेशा बेहतर व्यक्ति बने रहे. इसके लिए जरूरी है कि आप में शिष्टता, ईमानदारी और सत्यता जैसी अहम बातो का समावेश होना चाहिए.
6. मन में कोई भी बेचैनी या उत्सुकता आये तो जरूरी है कि उन्हें लोगो के सामने न लाया जाये. और बेचैनी में बार-बार घड़ी देखना या नाखून चबाने जैसी गलती नहीं करना चाहिए.
7. इस बात का खास तौर पर ध्यान रखे कि आप जब भी कभी मीटिंग में बैठे हो तो उस दौरान आपके हाथ आपकी गोद में या कुर्सी के हत्थे पर रखे होने चाहिए.
8. जो लोग हसमुख होते है. वे सभी का ध्यान अपनी और खींचने में आकर्षक होते है. अतः आप अपने व्यवहार को सदा सौम्य बनाने का प्रयास करे.
9. आप हर व्यक्ति को सम्मान दे, क्योंकि सम्मान देंगे तब ही सम्मान प्राप्त होगा.
10. आप सदैव अपने ऑफिस में समय पर पहुंचे, अनुशासित रहे और बेहतर परफॉरमेंस करे इससे आप सहकर्मियों के साथ-साथ अपने बॉस की नज़र में भी अपनी अलग पहचान बना पाएंगे.
सफल होने के लिए इन बातों का रखे खास ख्याल
अपने आप को बनायें तेजस्वी और हर जगह पायें सफलता
सफल व्यक्ति में नहीं होते ये आदतें
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.