तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम बेजोड़ संघर्ष कर रही है. कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक (243) और ओपनर मुरली विजय के 155 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में पहली पारी में सात विकेट पर 536 रन बनाये. दूसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन था. एंजेलो मैथ्यूज 57 और कप्तान दिनेश चंदीमल 25 रन बनाकर क्रीज पर थे. फॉलोआन टालने के लिए श्रीलंका को 337 रन की दरकार है. तीसरे दिन 55 ओवर के बाद श्रीलंका की पहली पारी का स्कोर 3 विकेट पर 153 रन है. एंजेलो मैथ्यूज 68 और दिनेश चंदीमल 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे दिन का पहला ओवर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने फेंका जिसमें दो रन बने. जल्द ही ईशांत शर्मा के स्थान पर रवींद्र जडेजा को आक्रमण पर लाया गया. मैच के दूसरे दिन, कल श्रीलंका टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी. भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका को पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने (0) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से कैच कराया. दूसरा विकेट धनंजय डिसिल्वा (1) के रूप में गिरा जिन्हें ईशांत ने एलबीडब्ल्यू किया. लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दिलरुवान परेरा (42 रन, 54 गेंद, 9 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद मैथ्यूज ने कप्तान दिनेश चंदीमल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
मेंटर की बात सुन भावुक हो पड़े 'द रॉक'
आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाडियों के नाम हुए घोषित