मारुति सुजुकी ऑटोप्रीक्स 2017 जल्द ही ऑटोप्रीक्स प्रतियोगिता कराने जा रहा है। ऑटोक्रॉस की यह प्रतियोगिता देश के 8 शहरों के 4 क्षेत्रों में होगी, जिसमें कुल 7 राउंड होंगे। यह 7 राउंड देश के अलग-अलग शहरों में होंगे।
जो क्रमशः बेंगलुरु, चंडीगढ़, इंदौर, पुणे, कोयंबटूर, गुड़गांव और गुवाहाटी में होंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया जाएगा। मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 का सीजन 1 एमिलो मोटरस्पोर्ट प्रेमियों के लिए एक स्टॉसिंग स्टोन के रुप में काम करता है, जो कि रैली के कठिन प्रारुपों के पहले एक बंद माहौल में अपने कौशल का प्रदर्शन करता है।
प्रतियोगिता के विजेता को ताज के साथ इनाम स्वरुप नकद राशि भी दी जाएगी। उजीतने वाले को मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी दी जाएगी। इस रेस की शुरुआत 7 सिंतबर से होने जा रही है। जो जनवरी तक चलेगा। मारुति सुजुकी के अलावा हीरो मोॉटोकॉर्प, टीवीएस व कई अन्य वाहन निर्माता कंपनियां ऐसे स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही है।
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
2018 ऑटो एक्सपो में मारुति लांच कर सकती है ये कारे
जल्द ही इंटरनेशनल इटैलियन ब्रांड भारत में भी देगी दस्तक
आईसीएल का दिसंबर माह में रांची से निकालेगा मार्च
जानिए क्या है खास जीप कंपास के मेड इन इंडिया एसयूवी में
2018 सुजुकी जिम्नी को ग्लोबली अक्टूबर में किया जा सकता है लांच