चुनाव अभियान से पूर्व रणछोड़जी की शरण में राहुल
चुनाव अभियान से पूर्व रणछोड़जी की शरण में राहुल
Share:

गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान, मंदिर दर्शनों का सिलसिला प्रारंभ रखे हुए हैं इस दौरान जब वे द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के लिए, अपने अभियान की शुरूआत करने गुजरात पहुंचे तो उन्होंने खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। मंदिर में पूजन करने के दौरान, राहुल काफी शांत बने रहे। उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी, समर्थक और सदस्य आदि मौजूद थे।

हालांकि जब वे पूजन व दर्शन कर मंदिर के बाहर आए तो लोगों ने मोदी - मोदी के जयकारे लगाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वाहन में बैठते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रणछोड़ मंदिर पहुंची और पूजन किया। राहुल गांधी अरावली, बनासकांठा व गांधीनगर जिले में कई जनसभाओं में भाग लेने के पहले मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे।

अब उनका अरावली स्थित शामलाजी मंदिर में दर्शन व पूजन का कार्यक्रम था। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान के तहत पालनपुर, साणंद, कलोल, वडोदरा में रैलियों में संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि, राज्य में 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा तो दूसरी ओर 18 दिसंबर को मतगणना होगी।

राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान के तहत, अभी तक द्वारका, सोमनाथ समेत कई मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं। सोमनाथ में ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के दौरान भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजनीतिक वार भी किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तक राहुल को लेकर टिप्पणियां की थीं।

पीएम मोदी को बताया देश का बाप

दूसरे चरण के लिए आज ताबड़तोब रैलियाँ

गुजरात चुनाव लाइव : अब तो भाषणों से भी विकास गायब - राहुल गाँधी

पीएम मोदी किसी की भी बात नहीं सुनते : बीजेपी सांसद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -