'पैडमैन' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़, अक्षय ने दी जानकारी

'पैडमैन' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़, अक्षय ने दी जानकारी
Share:

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की अपार सफलता के बाद अब अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पैडमैन' का हाल ही में मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. ट्विटर पर पैडमैन के अकाउंट से मोशन पोस्टर के साथ यह कैप्शन डाला गया है कि 'नाम से पैडमैन, काम से सुपरहीरो'. पोस्टर में अक्षय और सोनम कपूर किसी गांव के एक सीन में बैलगाड़ी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि "पैड+मैन = पैडमैन, यह बहुत ही सिंपल है. 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के मौके पर यह फिल्म आने वाली है."

अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. ‘पैडमैन’ का डायरेक्शन आर बाल्‍की कर रहे हैं. सूत्रो की माने तो मिसेज फनीबोन्स के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. जब वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थीं उस समय उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपने नॉवेल को छोड़कर सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम शुरू कर दिया. ट्विंकल खन्ना इसे लेकर एक छोटी फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया, और खास खबर यह है कि यह ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की ही फिल्म है. 'पैडमैन' 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी. अब देखना यह है कि अक्षय कि यह फिल्म दर्शकों कि उमीदों पर खरक उतरती है या नहीं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

शिल्पा ने रवीना को कहा : "तुम्हारी और हमारी गलतिया कॉमन है"

बॉयफ्रेंड के साथ हुई शादी में शामिल, पापा से भी मिलवाया

अक्षय कुमार बने थे सहारा इस WWE रेसलर का

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -