बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है कि कहीं पर जुड़वाँ बच्चे हुए हो. ऐसे कम ही संजोग बैठते हैं जब दो बच्चे एक साथ पैदा होते हैं. दोनों बच्चों में सिर्फ मिनटों का अंतर् होता है जिससे बड़े या छोटे जाने जाते हैं और एक ही साल में जन्मे और एक ही तारीख को जन्मे बच्चे जुड़वाँ होते हैं. लेकिन क्या हो जब दो बच्चे अलग अलग साल में जन्मे हों लेकिन वो जुड़वाँ हो. नहीं समझे तो हम बता देते हैं आपको. दरअसल, कैलिफ़ोर्निया में हाल ही में जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया है अन्तर कुछ ही मिनटों का है लेकिन साल बदल गए हैं.
अमेरिका के कैलीफोर्निया में न्यू ईयर की शाम जुड़वां भाई-बहन ने जन्म लिया. Joaquin और Aitana de Jesus Ontiveros नाम के बच्चों का जन्म वैसे तो जनवरी में होना था लेकिन अचानक ही माँ Maria को लेबर पेन शुरू हो गया जिसके चलते बच्चों का जन्म जल्दी हो गया. कैलिफोर्निया के Delano Regional Medical Center में इन भाई बहन का जन्म हुआ.
Joaquin का जन्म 31 दिसंबर की रात 11.58 पर हुआ वहीं दूसरी बच्ची Aitana का जन्म 1 जनवरी को 12.16 मिनट पर हुआ. जोक्विन का वजन 2 किलो था तो वहीं एंटीना का 1.8 किलो था. सिर्फ बीस मिनट के अंतर् ने दोनों के साल अलग कर दिए यानी जुड़वाँ होते हुए भी ये दोनों अपना जन्मदिन अलग अलग साल पर मनाएंगे. बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले पिछले साल जॉर्जिया, उताह, एरीजोना और सेन डिएगो में चार जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था. 2015-16 में सेन डिएगो में ऐसा पहला मामला हुआ था.
दूसरों के लिए मौत और इंग्लैंड के लिए लकी साबित हुआ ये 'कोहिनूर'