क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में श्रीलंका को उसी की धरती पर धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया का अगला शिकार होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस घरेलु सीरिज में टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद होंगे. श्रीलंका को 9-0 से हरा पूरा दौरा अपने नाम करने वाली टीम इंडिया का अब अगला टारगेट है ऑस्ट्रेलिया. भारतीय टीम इस घरेलु सीरिज में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. इसी के साथ टीम इंडिया के पास नंबर वन बनने का भी मौका है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल ICC रैंकिंग में दुसरे पायदान पर है.
वहीँ टीम इंडिया तीसरे नंबर पर चल रही है. पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. आगामी सीरिज में टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह वन डे रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हो सकती है. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ कुछ दशमलव अंकों से ही पीछे चल रही है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका का जो हाल किया था उसे देखते हुए यही उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली की विराट सेना कंगारुओं को धूल चटा नंबर वन बन सकती है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 27 दिनों के लिए आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 वन डे और 3 टी-20 मैच खेले जाने है.
वन डे मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है.
पहला वन डे : 17 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा वन डे : 21 सितंबर (कोलकाता)
तीसरा वन डे : 24 सितंबर (इंदौर)
चौथा वन डे : 28 सितंबर (बंगलुरु)
पांचवा वन डे : 1 अक्टूबर (नागपुर)
T-20 मैचों का शेड्यूल
पहला T-20 : 7 अक्टूबर (रांची)
दूसरा T-20 : 10 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा T-20 : 13 अक्टूबर (हैदराबाद)
गावस्कर: बीसीसीआई ने कहा कंपनी में रहो या कॉमेंट्री करो
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीत कर की बराबरी, नाथन लियोन की अहम भूमिका
रोहित ने फ्लाइट में वाइफ रीतिका को इस अंदाज में जगाया