वॉशिंगटन। अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने आत्महत्या कर ली। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की बंदरों से तुलना करने से संबंधित पोस्ट को लेकर, सांसद ने आत्महत्या की। इस मामले में बुलिट काउंटी शेरिफ डाॅनी टिन्नेल ने कहा कि, लगभग 57 वर्षीय जाॅनसन ने माउंट वाॅशिंगटन, केंटुकी में एक पुल पर पहुंचा। इस पुल पर सांसद डैन जाॅनसन ने आत्महत्या कर ली। गोली चलने पर जब आवाज़ हुई तो आसपास के लोगों ने सांसद की ओर दौड़ लगाई। सांसद को चिकित्सालय ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। जानकारी सामने आई है कि, वर्ष 2016 में भी उन पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा था। रिपब्लिकन नेताओं ने उन्हें चुनावी दौड़ से बाहर करने की अपील की थी मगर, बाद में उन्हें चुनाव में शामिल किया गया था और जाॅनसन ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। जाॅनसन पर उनकी बेटी की मित्र के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इस मामले में केंटकी सेंटर फाॅर इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी। हालांकि, यौन उत्पीड़न की घटना नए साल के जश्न की पार्टी में वर्ष 2012 में हुई थी। अमेरिकी चैनल ने माना, समुद्र में है रामसेतु की संरचना इस्लामिक देशों से की यरूशलम को लेकर मांग यूएन में अकेला हो गया अमेरिका