भोपाल: शहर आज सुबह ठीक तरीके से जाग भी नहीं पाया था, रविवार होने से चहल-पहल भी आम दिनों से कम थी. तभी अचानक एक ओर से उठते धुएं ने सबका ध्यान खींचा. देखते ही देखते गहरे होते काले धुएं ने सब कुछ बयान कर दिया. लोग उस ओर भागने लगे जिस और से धुएं का गुबार उठ रहा था. लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया. घटना भोपाल की है जहां संत हिरदाराम मेन रोड सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया. उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के काम शुरू कर दिया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मगर आग की विकरालता को देखते हुए बड़ी आर्थिक क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है. आग आस-पास की दुकानों तक भी पहुंच गई थी. सुबह-सुबह का समय और रविवार का दिन होने से घटना की विकरालता तथा जान-माल की जितनी क्षति हो सकती थी, उतनी नहीं हुई . इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती है भूमि पेडनेकर क्रिसमस - नया साल मनाना हो तो हिमाचल जायें विवादास्पद लेखिका ने की पाकिस्तान-बांग्लादेश की निंदा 150 विद्यालयों में सुधारा जाएगा कमजोर बच्चों का शैक्षणिक स्तर ईवीएम पर सवालिया निशान, सपा प्रत्याशी बैलेट से फायदे में : अखिलेश यादव