गूगल ने अपने यूज़र्स को ओर भी ज्यादा बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी एप्प को ओर भी ज्यादा स्मार्ट कर दिया है. ताजा खबर की माने तो गूगल सर्च एप्प में अब पहले से ज्यादा जानकरी को आसानी से सर्च कर सकते है. इनमे मौसम,क्रिकेट स्कोर जैसे फीचर्स के लिए शॉर्ट्स कट्स को शामिल किया गया है. यह शॉर्टकट्स गूगल ने भारतीय यूज़र्स के लिए शुरू किया है. गूगल के लेटेस्ट अपडेट के चलते अब यूज़र्स क्रिकेट स्कोर और आंकड़े, आस-पास के रेस्तरां, मौसम की जानकारी , किराने की दुकानों, एटीएम और भी कई जरुरी जानकारी देने के लिए शोर्टकस दिया है. जिसके कारण यूज़र्स एक टच पर आसानी से जानकारी ले पायेगा. आप इस एंड्राइड के गूगल एप्प के सर्च बार के निचे जाकर देखा जा सकता है. गेमिंग का शौक रखने वाले यूज़र्स इस अपडेट में " टिक टैक टो", सॉलिटायर और फीजेंट स्पिनर जैसे गेम को एक्सेस कर पाना संभव होगा. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. 2 TB सपोर्ट के साथ LG का नया स्मार्टफोन भारत आया भारत में LG Q6 किस कीमत पर मिल रहा है, जानिए! Vodafone के इस रिचार्ज पर भी हर दिन 1GB डाटा पैक उपलब्ध है Sharp ने लांच किया Aquos S2 स्मार्टफोन इन दो वेरिएंट में मिलेगा