ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच ने कहा वेतन विवाद का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली -ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने जो वेतन विवाद के कारण टाइम बिताया है उससे टीम को फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि अगले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. कोच का कहना है कि डार्विन में दो सप्ताह के शिविर में वो 14 सदस्यीय टीम को ट्रेंड कर देंगे. ऑस्ट्रेलिया ,बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच होने है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वेतन विवाद के चलते एक महीने तक स्ट्राइक की हैजिसमे लगभग 230 खिलाडी शामिल थे जिनको एक महीने का वेतन भी नहीं मिला. इस विवाद का पिछले महीने ही आपसी समझौता के तहत निराकारण हुआ है और अब खिलाडी खेलने को तैयार है.

मुख्य कोच लेहमन ने कहा वेतन विवाद का खिलाड़ियों के ऊपर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा. वो अपनी लय में ही खेलेंगे. इस बार फील्डिंग कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर हैडिन है, जिन्होंने अभी अभी पद संभाला है.

 

मदनलाल चयनकर्ताओं को 15 -15 लाख रुपये देने पर भड़के ना

जैवलिन थ्रो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे दविंदर सिंह

मोहम्मद शमी फिर हुए ट्रोल , गए थे अशोक वाटिका

बार्सिलोना ने नेमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्यों रोका जानिए ?

श्रीसंत की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही, BCCI का एक और बड़ा झटका

 

Related News