दूर संचार वाली कंपनी वोडाफोन ने 3g यूजर के लिए एक नया ऑफर को पेश किया है. इस ऑफर के चलते उनको फ्री में 4जी डाटा की सर्विस दी जा रही है. लेकिन इसके लिए कंपनी की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है. इस ऑफर का फायदा केवल वही यूजर उठा पाएंगे. जिनके पास 4G मोबाइल हो या जो 3g सिम का इस्तेमाल करते है. इसके लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करे. -वोडाफ़ोन स्टोर पर जाये और एक नया सिम ले. यह नया सिम के खली सिम होगा, जिसमे नंबर नहीं होगा. आप वहाँ केवल सिम नंबर को देख पाएंगे. जिसके आपको 55199 पर एक मैसेज करना होगा. - मैसेज में सबसे पहले सीमेक्स लिखकर स्पेस दे फिर 19-20 डिजिट वाला नंबर जो सिम पर लिखा है. उसे 55199 पर मैसेज करे. - इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जहां लिखा होगा. आपके द्वारा सिम को अपग्रेड करने की अनुमति मिल गयी है. -ऐसा करने के बाद अपने नए सिम को फ़ोन में लगा ले. इसके एक्टिव होने के बाद यूजर को 4G डाटा 10 दिनों के लिए मिलेगा. आपको बता दे वोडाफ़ोन की 3g सिम को अपग्रेड करने पर 4GB 4G डाटा दिया जा रहा है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. ब्यूटीफुल बेफिक्रे गर्ल 'वाणी कपूर' को Happy Birthday हैप्पी बर्थडे: कभी डॉक्टर बनने का सपना देखते थे सिंगर...केके Smart Cooking गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहे गूगल का Android 8.0 Oreo लांच हुआ, जानिए खूबियां! अब WhatsApp स्टेटस को शेयर कर पाएंगे वेब पर भी