नई दिल्ली-भारत के प्रतिबंधीत तेज गेंदबाज 34 वर्षीय श्रीसंत ने बीसीसीआई पर भड़कते हुए ट्वीट किया है .गौरतलब है कि केरल HC ने श्रीसंत के ऊपर लगे प्रतिबन्ध को सबूतो के अभाव में हटा दिया था और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बीसीसीआई को समन भेजा था .लेकिन बीसीसीआई की कानूनी समिती ने उसका अध्ययन किया और कहा कि यह फैसला HC की एकल पीठ का है जिसको उच्च न्यायालय में चुनोती दी जा सकती है और हम इसके खिलाफ अपील करेंगे. बीसीसीआई के इस अड़ियल रवैया को देख श्रीसंत ने ट्वीट किया है कि ‘‘@बीसीसीआई मैं भीख नहीं मांग रहा, मैं अपनी आजीविका वापस मांग रहा हूं. यह मेरा अधिकार है. तुम लोग भगवान से ऊपर नहीं हो. मैं फिर खेलूंगा. ???????????’ बीसीसीआई के इस प्रकार के व्यवहार को देख कर लगता है कि वो श्रीसंत को इतनी आसानी से खेलने नही देंगे. हालांकि श्रीसंत ने कहा है कि मैं जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलूंगा. श्रीसंत के आंकड़े- 27 टेस्ट मैच,53 वनडे ,ओर 10 अंतरास्ट्रीय टी -ट्वेंटी मैच खेले है भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए. श्रीसंत ने आखिरी वार 2011 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. मदनलाल चयनकर्ताओं को 15 -15 लाख रुपये देने पर भड़के ना जैवलिन थ्रो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे दविंदर सिंह मोहम्मद शमी फिर हुए ट्रोल , गए थे अशोक वाटिका बार्सिलोना ने नेमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्यों रोका जानिए ? श्रीसंत की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही, BCCI का एक और बड़ा झटका