छटवी क्लास के बच्चे क्यों करते थे चोरी ?

दिल्ली :बचपन मतलब खेल-कूद, मौज-मस्ती, घूमना-फिरना और पढ़ाई. मगर जब बच्चे नन्ही सी उम्र में चोरी जैसी हरकत करने लगे तो मामला गंभीर हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पुलिस ने दो नन्हे चोरो को पकड़ा है. छटवी क्लास की एक छात्रा और छात्र दोनो पर स्कूटी चुराने का आरोप है. मगर स्कूटी चुराने के पीछे इनका उद्देश्य और भी ज्यादा आश्चर्यजनक है.

दोनों ने पूछ-ताछ में बताया कि हम घूमने फिरने और मौज-मस्ती की लिए स्कूटी चुराते थे. इनके बस्ते में से चाबियों का एक गुच्छा मिला है. दोनों सुनसान जगह पड़ी स्कूटी को चुराते थे. कई बार डिक्की में से पर्स और टिफिन जैसी चीजे निकलती थी. पैसो को बाजार में खर्च कर देते थे, और टिफिन का खाना भी दोनों मिल कर खा लिया करते थे. पेट्रोल ख़त्म होने पर स्कूटी को वही छोड़ कर भाग जाया करते थे.

एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों बच्चो को न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है. बच्चो की भविष्य को ध्यान में रकते हुए, ज्यादातर जानकारी गोपनीय राखी गई है. पुलिस जहां इन्हे न्याय बोर्ड भेज रही है, वही पलकों को भी हिदायत दी गई है कि, इनकी गतिविधियों पर कुछ समय तक नज़र रखी जाये.

यहाँ क्लिक करे 

कुंभ मेला यूनेस्को की ग्लोबल सूची में शामिल

यह सुपरस्टार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कह सकते हैं WWE को अलविदा

ट्रम्प के फैसले के बाद हिंसात्मक प्रदर्शन

सरफिरे युवक की हरकत से 3 छात्रों की गयी जान

 

Related News