भविष्य में मोबाइल एप्लीकेशन जल्द ही अप्रचलित हो सकते है. इसका मुख्य कारण मोबाइल ब्राऊज़ करने योग्य वेबसाइट पर एप्प की तरह सुविधा मिलना है. आप मोबाइल स्टोरेज की कमी इस नए रुझान का मुख्य कारण बन सकती है. उसके अलावा 2016 में प्राप्त आकड़ो के आधार पर भारत में एप्प की अनइंस्टाल दर 35 % अधिक है. ग्लोबल के अनुसार बात करे तो स्टोरेज स्पेस की कमी, एप्प क्वालिटी, डिवाइस की क्वालिटी के कारण दुनियाभर में 10 में से 3 इनस्टॉल किये जाते है.
आपको बता दे मोबाइल में पीडब्लूएएस का मुख्य काम लोकेशन ट्रैकिंग, पुलिस नोटिफिकेशन भेजना है. अब ऐसी सहूलियत वेबसाइट में शामिल की जा सकती है. एक रिपोर्ट की माने तो कंपनियों के लिए फंक्शन बेसिक एप्प को बनाने में 6 से 8 महीने लग जाते है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Sharp ने लांच किया Aquos S2 स्मार्टफोन इन दो वेरिएंट में मिलेगा
2 TB सपोर्ट के साथ LG का नया स्मार्टफोन भारत आया
भारत में LG Q6 किस कीमत पर मिल रहा है, जानिए!
Vodafone के इस रिचार्ज पर भी हर दिन 1GB डाटा पैक उपलब्ध है