चहल की चाल, दिखाया फिरकी का कमाल

चहल की चाल, दिखाया फिरकी का कमाल
Share:

देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इंदौर होल्कर स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी ग्राउंड है. आजतक इस ग्राउंड में भारत के जितने में मैचेस हुए हैं, उसमे भारतीय टीम ही विजेता रही है. शुक्रवार को हुए इंदौर टी-20 मैच में रोहित शर्मा की तूफानी शतक के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी ने कमाल कर दिया.

 

261 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका भी रनों की बारिश कर रहा था, ऐसे में चहल ने अपनी लेग स्पिन का जलवा दिखाया और 4 विकेट झटके, हालांकि उन्हें इसके लिए 4 ओवर में 52 रन खर्च करने पड़ गए.

27 साल के चहल ने इस साल एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इंदौर में 4/52 विकेट लेते ही चहल इस साल एक पारी में 3 बार 4 या इससे अधिक विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

1. विरुद्ध श्रीलंका- 4/52 इंदौर 22 दिसंबर
2. विरुद्ध श्रीलंका- 4/23 कटन 20 दिसंबर
3. विरुद्ध इंग्लैंड- 6/25 बेंगलुरू 1 फरवरी

इसके साथ ही चहल तीन बार 4 विकेट 'हॉल' पूरे करने वाले टी-20 इंटरनेशनल में भारत के एकमात्र गेंदबाज बन गए. इस साल टी-20 इंटरनेशनल में चहल ने अपने विकेटों की संख्या 23 तक पहुंचा दी है.

इसके साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में उनका यह आंकड़ा और पुख्ता हो गया. उनके हाथ में एक और मैच है, जब टीम इंडिया साल का आखिरी मैच (टी-20) 24 दिसंबर को खेलने उतरेगी.

1. युजवेंद्र चहल (भारत) 11 पारी 23 विकेट
2. राशिद खान (अफगानिस्तान ) 10 पारी 17 विकेट
3. केसरिक विलियम्स (वेस्टइंडीज) 9 पारी 17 विकेट
4. शादाब खान (पाकिस्तान) 10 पारी 14 विकेट
5. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 9 पारी 14 विकेट

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Video : गाना बजते ही डांस करने लगा अंपायर

डेनियल कॉर्मियर की भविष्यवाणी, रोमन रेन्स बनेंगे WrestleMania 34 चैंपियन

WWE की बड़ी खबरें : 23 दिसंबर, 2017

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -