ड्रग्स की आदत से लेकर पिता द्वारा बेल्ट से पीटे जाने तक, ऐसी है सैफ की लाइफ स्टोरी

ड्रग्स की आदत से लेकर पिता द्वारा बेल्ट से पीटे जाने तक, ऐसी है सैफ की लाइफ स्टोरी
Share:

सैफ़ अली ख़ान बचपन में बहुत शरारती थे और उन्हें अपने पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी से कई बार बेल्ट से मार भी पड़ी है. मां शर्मिला टैगोर को भी सैफ़ काफ़ी परेशान करते थे लेकिन शर्मिला को लगता है कि पोते तैमूर सैफ़ जितने शैतान नहीं होंगे. हिंदी फ़िल्मों में सैफ़ अली ख़ान का आना इत्तेफ़ाकन रहा. जब वह पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं कर पाए तो उन्होंने फ़िल्मों की तरफ रुख किया.

सैफ़ के बताया, "मुझे लगा कि ख़ुद का भाड़े का फ़्लैट होगा. संघर्ष करूंगा तो अच्छा लगेगा. फ़िल्मों में काम करने की मेरी वज़ह सही नहीं थी. उस दौरान मुझे मेरी पहली तनख्वाह 20 हज़ार रुपये मिली थी. अभिनय को लेकर अभी कुछ 2-3 साल से मुझमें गंभीरता आई है और अब मेरा अभिनय मेरी पुरानी फिल्मों से बेहतर है."

सैफ़ की अगली फ़िल्म "कालाकांडी" में नज़र आने वालें हैं जिसमें उनका किरदार किरदार ड्रग्स लेते हुए नज़र आएगा. ड्रग्स को बुरा मानने वाले सैफ़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं जब 25 साल का था तब मैंने ड्रग्स का सेवन किया था. ड्रग्स आपकी सोच हमेशा के लिए बदल सकता है. मैं बड़े और सुनसान घरों में पला बढ़ा हूं और मुझे रात को अंधेरे से डर लगता था. ड्रग के उस अनुभव के बाद मेरा डर निकल गया पर ये ग़लत भी हो सकता था.'' सैफ़ के आगे बताया, ''नौजवानों में बहुत जोश होता है और वे नई चीज़ें करना चाहते हैं. उस दौरान अगर सही संगत ना मिले तो बच्चे ड्रग्स में फंस सकते हैं. ज़रूरी है कि जवान बच्चों को अच्छे दोस्तों का साथ मिले.''

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

'कालाकांडी' को लेकर चिंतित है अक्षत वर्मा

मैंने अब्बा और अम्मा से खूब मार खाई- सैफ अली खान

ये सोचकर जी रहा हूँ कि कल कुछ भी हो सकता है- सैफ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -