WWE के स्टार चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के शो टेड टॉक की काफी तारीफ की थी. शाहरुख खान जोकि मशहूर शो टेड टॉक के होस्ट हैं और यह पहली बार होगा जब यह शो हिंदी में प्रसारित किया जायेगा. सीना को शाहरुख द्वारा बोली गई बातें काफी अच्छी लगी और उन्होंने तुरंत ट्वीट कर उनकी सराहना की.
शाहरूख का कहना था कि, "समय निकाल कर इसे देखने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और काश मैं भी एक दिन आपको देख पाऊं. मेरा प्यार और हमेशा सलामत रहने की दुआ."
टेड टॉक शो का हर एक एपिसोड 1 घंटे का होगा, जिसमें 15 मिनट का एड ब्रेक होगा. इसके अलावा हर एक शो में अलग-अलग मुद्दों को उठाया जाएगा और हर एपिसोड में नए स्पीकर्स को बुलाया जायेगा. इसमें करण जोहर, जावेद अख्तर, एकता कपूर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी आकर बोलेंगे.
जॉन सीना को क्रिसमस के दिन होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के लिए भी एडवर्टाइज किया जा रहा है और साथ ही में इस बात की भी उम्मीद है कि वो रोमन रेंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
डेनियल कॉर्मियर की भविष्यवाणी, रोमन रेन्स बनेंगे WrestleMania 34 चैंपियन