राहुल गाँधी ने फिर एक बार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में विकास करना तो दूर अब तो मोदी के भाषणों में भी विकास शब्द नहीं है. उसकी जगह राम ओर राम मंदिर ने ले ली है. राहुल ने कहा कि मैंने सरकार से अब तक दस सवाल किये उसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया. विकास को चुनावी मुद्दों से हटाने के कारण ही बीजेपी अपना घोषणा पत्र भी जारी नहीं कर पाई. राहुल ने कहा, "मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है. मैं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत करता हूं. मैं गुजरात के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील करता हूं. गौरतलब है गुजरात में पहले चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. इस से पहले हार्दिक पटेल भी बीजेपी पर विकास से भटकने का आरोप लगा चुके है. अब तक 55% मतदान बकौल हार्दिक बीजेपी सीडी बनवाने में व्यस्त है, तो मेनिफेस्टो बनाना ही भूल गई. 19 जिले, 89 सीट, 977 उम्मीदवार और 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स. मिलकर आज गुजरात के भविष्य को लिखने का ऐतिहासिक काम कर रहे है. मतदान के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दूसरे चरण के मतदान के बाद 18 दिसम्बर को होगा. यहाँ क्लिक करे गुजरात चुनाव : पूरे राज्य की EVM में ख़राबी, देखे लाइव अपडेट गुजरात चुनाव : मतदान से जुड़ी लाइव खबर राहुल ने चखा गुजरात की पावभाजी का स्वाद आम लोगो सा व्यव्हार करता ये बड़ा नेता