चीनी स्मार्टफोन xioami अपनी बेहतर परफॉर्मन्स और कीमत के लिए हमारे देश में काफी लोगो की पसंद बना हुआ है. xioami के स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप भी दूसरे मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर है. 2017 में xioami के लांच हुए नए स्मार्टफोन xioami रेडमी 4ए की, जो अपने आप में काफी रोचक जानकारियां रखता है. तो चलिए एक नज़र क्सिओमी रेडमी 4ए के रोचक तथ्यों पर.
-कम बजट में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए xioami रेडमी 4ए बेस्ट है.
-नए यूजर इंटरफ़ेस miui8 के चलते स्मार्टफोन की परफॉर्मन्स और बैटरी बैकअप पहले से बेहतर होता है.
-2017 की बिक्री की माने तो यह स्मार्टफोन टॉप स्मार्टफोन में आता है. इसकी अभी तक 5.5 मिलियन यूनिट बिक चुकी है.
-xioami के सबसे ज्यादा लोकप्रय स्मार्टफोन में शामिल है.
ग्राहक इस स्मार्टफोन को 5,999 रूपये की कीमत में चाहे तो ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकता है, नहीं तो xioami स्टोर के माध्यम से ऑफलाइन भी खरीद सकता है. कम बजट के चलते इस स्मार्टफोन में Adreno 308 GPU भी दिया है. जो आपको स्मार्टफोन ग्राहक की परफॉर्मन्स को बढ़ाता है. मल्टीटॉस्किंग के चलते कंपनी ने इसमें 2 जीबी रैम का सपोर्ट दिया है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
HP एन्वी लैपटॉप प्रोसेसर आई 5 और 8 जीबी रैम से होगा लैस
जानिए Lenovo आईडियापैड योगा 2 लैपटॉप के बारे में
Apple कंपनी का यह लैपटॉप आई 5 प्रोसेसर से लैस
Dell इन्स्पिरोंन, यह लैपटॉप कम बजट के साथ प्रोसेसर आई 5 से लैस
Jio के फीचर फ़ोन की बुकिंग 30 लाख के पार, ऐसे करें बुकिंग