बारामूला। सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र के रफियाबाद में मुठभेड़ जारी है। यहाॅं आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। माना जा रहा है कि यहाॅं दो आतंकी छिपे हैं। जानकारी मिलने पर सुरक्षाबल वहाॅं पहुॅंचे और उन्होंने कार्रवाई की। सुरक्षाबलों के दिखने पर आतंकियों ने गोलियाॅं चलाई।सुरक्षाबल ने संभलते हुए जवाबी कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार जारी मुठभेड़ में दोनों आतंकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में हुई है जो लश्कर ए तैयबा से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा इलाके के सभी स्कूल कालेजों को बंद कराया गया है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गयी है.
इसके पूर्व सोमवार को खुफिया तौर पर जानकारी मिली थी कि दो आतंकी बारामूला जिले के सोपोर में शंगर्गंड क्षेत्र में छिपे हैं। इन दो आतंकियों को मार दिया गया था।
दूसरी ओर शनिवार को भी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में आतंकी को मार दिया था। उक्त आतंकी इश्फाक पद्दार ने लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या की थी।
पाकिस्तान ने माना उसके यहां सक्रिय हैं आतंकी संगठन
श्रीनगर में आतंकी हमला, 1 की मौत 14 घायल
रूस ने चार आईएस आतंकी नेताओं को मारने का किया दावा
जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी
अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड से हमला
म्यांमार सेना और रोहिंग्या विद्रोहियों में हिंसा के कारण 400 की मौत
शोपियां में युवक का गोलियों से छलनी शव मिला
पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, शहीदों की संख्या 5 हुई
अब बच्चों को आगे कर लड़ रहे रोहिंग्या विद्रोही
रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जारी हिंसा पर मलाला ने आंग सान सू ची से किये सवाल